मिरर मीडिया धनबाद : तेज रफ़्तार ने आज फिर दो ज़िन्दगीयों को मौत की नींद सुला गया। आपको बता दें कि कोयलांचल धनबाद में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के मुर्राडीह के समीप स्कूल बस की चपेट में आने से मां और बेटे की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं महिला 5 माह की गर्भवती थी एवं बेटा के साथ इलाज कराने जा रही थी यह बात भी सामने आ रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंबोसिस पब्लिक स्कूल नामक स्कूल की बस छुट्टी के बाद बच्चों को लेकर जा रही थी। ठीक उसी वक्त सड़क पार कर रहे मां और बेटे को बस ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बस में आग लगाने का भी प्रयास किया। जिसे स्थानीय पुलिस ने नाकाम कर दिया। वही प्रबुद्ध जनों ने स्कूल बस से सभी बच्चों को निकाल कर दूसरी व्यवस्था कर सभी बच्चों को घर भेज दिया।
स्कूल पूर्व विधायक और झामुमो नेता फूलचंद मंडल की बताई जा रही है। वहीं उनके आवास से महज कुछ ही दूरी पर यह घटना घटी है। जिस कारण इलाके में और भी ज्यादा तनाव का माहौल व्याप्त हो गया।