Homeराज्यJamshedpur Newsसरायकेला में दर्दनाक घटना, मां समेत दो मासूम बच्‍चाें की नदी में...

सरायकेला में दर्दनाक घटना, मां समेत दो मासूम बच्‍चाें की नदी में डूबने से मौत

जमशेदपुर : सरायकेला में दर्दनाक घटना घटी है। बताया जाता है कि नदी में डूबने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। इसमें मां और उसके दो बच्चें शामिल है। यह घटना सरायकेला के राजनगर प्रखंड की है जहां कूजू नदी में डूबने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत की बात सामने आ रही है। घटना सोमवार शाम की है। मां और बेटी का शव बरामद कर लिया गया था। बेटे का शव दूसरे दिन मंगलवार को बरामद किया गया। सोमवार को रात ज्यादा होने के कारण शुभम का कुछ पता नहीं चल सका था। तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया गया। बताया जा रहा है मां अपने दो मासूम बच्चों के साथ कुजू से कुछ दूर आगे बंकासाईं नदी घाट किनारे टहलने निकली थी। मां रेणु यादव अपने 12 वर्षीय पुत्र शुभम यादव और 9 वर्षीय पुत्री पंखुड़ी यादव के साथ सोमवार की शाम नदी किनारे टहलने निकली थी। बेटा शुभम पैर धोने नदी घाट किनारे चला गया था। इस बीच उसका पैर फिसल गया था और वह नदी में डूबने लगा था। मां बेटे को बचाने के लिए नदी में कूद गई थी। इस बीच 9 साल की बेटी ने नदी की तरफ हाथ बढ़ाया और वह डूब गई। घटना के कुछ देर बाद जब स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी मिली तब नदी से मां और बेटी का शव निकाल लिया गया था। इसके बाद दोनों को एंबुलेंस से राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया था।

Most Popular