Homeराज्यअसम, मेघालय, त्रिपुरा समेत पश्चिम बंगाल में  महसूस हुए तेज भूकंप के...

असम, मेघालय, त्रिपुरा समेत पश्चिम बंगाल में  महसूस हुए तेज भूकंप के झटके : लोग घरों से निकलकर सुरक्षित स्थानों की तरफ भागे

मिरर मीडिया : सोमवार की शाम देश के कई राज्यों में तेज भूकंप के झटके महसूस किये गए। यहां असम, मेघालय समेत त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में भी तेज झटके महसूस हुए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.2 दर्ज की गई है। अचानक आए भूकंप से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोग घरों से निकलकर सुरक्षित स्थानों की तरफ भागे। हालांकि अभी तक कहीं से भी किसी तरह के जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप के झटके तकरीबन 6 बजकर 15 मिनट पर महसूस हुए। खास तौर से मेघालय में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर तकरीबन 5.2 रही। जबकि सबसे ज्यादा नॉर्थ पश्चिम बंगाल यानी सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग और कूच बिहार मे भूकंप के झटकों को महसूस किया गया। वहीं त्रिपुरा और असम के भी कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular