आदिवासी हो समाज युवा महासभा नें पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी का किया विस्तार, नवनिर्वाचित सदस्यों ने किया शपथ ग्रहण

Anupam Kumar
2 Min Read

जमशेदपुर।आदिवासी हो समाज युवा महासभा पूर्वी सि्हभुम जिला कमेटी के तत्वावधान में आदिवासी हो समाज क्लब भवन गोलमुरी में जिला कमेटी के अंतर्गत आने वाली इकाई जमशेदपुर प्रखंड कमेटी और धालभूम अनुमंडल कमेटी का गठन किया गया और साथ ही पूर्व में विस्तार हुए जिला कमेटी के नव निर्वाचित चयनीत पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ । आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आदिवासी हो समाज युवा महासभा केन्द्रीय कमेटी अध्यक्ष डॉ. बबलू सुंडी, आदिवासी हो समाज महासभा, पूर्वी सिंहभूम जिला उपाध्यक्ष डॉ गीता सुंडी, केन्द्रीय संगठन सचिव सुशील सवैयाँ, विशिष्ट अतिथि बिनानंद सिरका (भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष), राकेश उरांव(पूर्व जिलाध्यक्ष उरांव समाज समिति) ।आज के इस कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्य चुनाव पदाधिकारी राजेश कांड्यांग, नरसिंह बिरुली (प्रभारी) एवं रवि सवैयां (सह प्रभारी) के कुशल अगुवाई में जमशेदपुर प्रखंड कमिटी और धालभूम अनुमण्डल कमिटी का गठन किया गया और नवनिर्वाचित पदाधिकारी वाले समय में अपनी सेवा समाज में सेवा देंगे वो निम्न है। जमशेदपुर प्रखण्ड टीम अध्यक्ष आकाश गागराई, उपाध्यक्ष लादू देवगम, सचिव प्रेम आनन्द समड कोषाध्यक्ष सुरेश बोदरा धालभूम अनुमण्डल टीम अध्यक्ष मंगल दोंगो, उपाध्यक्ष प्रीति सुंडी, सचिव मेंजो सवैयाँ, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी पुर्ती इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आदिवासी हो समाज युवा महासभा जिला कमेटी के सम्पूर्ण पदाधिकारियों के साथ साथ, प्रदेश कमेटी के रायसिंह बिरुवा, अमित हेमब्रोम, नरसिंह बिरुली, दुर्गा बोयपाई, आदि ने अपना योगदान दिया ।आज के इस कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन रवि सवैयां (उपाध्यक्ष) आदिवासियों समाज युवा महासभा पूर्वी सिंहभूम के द्वारा दिया गया ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *