मिरर मीडिया : दिवंगत वीडियो जॉर्नलिस्ट बैजनाथ महतो को रांची प्रेस क्लब में आज श्रद्धांजलि दी गई। ज्ञात रहे कि 10 सितंबर को अपराधियों के द्वारा वीडियो जॉर्नलिस्ट बैजनाथ महतो पर जानलेवा हमला किए गया था। वहीं गंभीर अवस्था में वे तकरीबन 24 दिनों तक जीवन और मौत से संघर्ष के बाद आखिरकार बैजनाथ महतो की सोमवार सुबह मौत हो गई।
उनके निधन की खबर से पूरा प्रत्रकार जगत दुखी है। आज रांची के प्रेस क्लब में दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कई वरिष्ठ पत्रकार भी शामिल हुए। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद बैजनाथ महतो पर हुई हमले और प्रशासन के कार्यशैली को लेकर भी चर्चा की । दरअसल बैजनाथ महतो पर हुए जानलेवा हमला से 2 दिन पहले बैजनाथ महतो ने सदर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके ऊपर हमला हो सकता है ,लेकिन शिकायत दर्ज होने के बाद भी पुलिस के तरफ से कोई कार्यवाही नही की गई और 2 दिन बाद उनपर हमला हो गया। प्रेस क्लब में दोषी पुलिस वालों पर कार्यवाही हो इसके किये आंदोलन की रणनीति बनाई गई साथ प्रेस क्लब के तरफ से अपराधियों पर फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट में सुनवाई कर जल्द सजा देने की अपील की गई।