हजारीबाग: हजारीबाग परिसदन के समीप स्थित शहीद स्मारक के जीर्णोद्धार कार्य के पूर्ण होने के उपरांत रविवार को एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिले के जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और बड़ी संख्या में आमजनों ने शहीदों की स्मृति में दीप प्रज्वलित कर नमन किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, बरही विधायक मनोज यादव, उपायुक्त नैंसी सहाय, पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए वीर सपूतों की शहादत को सलाम किया।

इस अवसर पर उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि यह स्मारक उन अमर वीरों को समर्पित है जिन्होंने देश की अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि शहीदों का त्याग और बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। यह स्मारक न केवल हमारे गौरवशाली इतिहास का प्रतीक है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति और राष्ट्र सेवा की प्रेरणा भी देता रहेगा।
समारोह के दौरान वक्ताओं ने शहीदों की वीरगाथा को साझा किया और स्मारक के पुनर्निर्माण के लिए जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की। आमजन ने भी इस पहल को ऐतिहासिक बताया और कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना से जोड़ते हैं।