जमशेदपुर। कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोषों की हत्या के विरोध में और भारतीय सेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक की वीरता के सम्मान में जमशेदपुर की देशभक्त जनता ने साकची में एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली। यह यात्रा जुबली पार्क गेट से शुरू होकर बसंत टॉकीज स्थित शहीद चौक तक पहुंची, जहां लोगों ने मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान देशभक्ति के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। हाथों में तिरंगा लिए लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर देश की सेना को समर्थन देने का संदेश दिया।
इस मौके पर पूर्व सैनिक सुशील कुमार ने कहा, “भारत ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि निर्दोषों की हत्या करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। हमारी सेना ने आतंकवादियों के ठिकानों को नष्ट कर देश की शान और सुरक्षा का परचम लहराया है। अगर ज़रूरत पड़ी तो भारत पूरे पाकिस्तान को भी सफ कर सकता है।”
तिरंगा यात्रा में युवाओं, सामाजिक संगठनों, वरिष्ठ नागरिकों और व्यापारियों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया। सभी ने एक स्वर में कहा कि आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब देना अब देश की नीति बन चुकी है और जनता सेना के साथ हर कदम पर खड़ी है।