धनबाद – बरमसिया माल गोदाम में भाड़ा विवाद पर चली गोली, ट्रक ड्राइवर श्रवण यादव घायल — ठेकेदार के बेटे पर आरोप

KK Sagar
1 Min Read

धनबाद। धनसार थाना क्षेत्र के बरमसिया माल गोदाम में भाड़ा बढ़ाने की मांग को लेकर हुए विवाद ने गुरुवार को हिंसक रूप ले लिया। विवाद के दौरान ट्रक ड्राइवर श्रवण यादव पर गोली चला दी गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल श्रवण यादव को स्थानीय लोगों की मदद से शहीद निर्मल महतो मेमोरियल मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SNMMCH) में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

परिजनों के अनुसार, एफसीआई लोडिंग पॉइंट पर ट्रक मालिक भाड़ा बढ़ाने की मांग को लेकर धरना दे रहे थे। इसी दौरान ठेकेदार संजय सिंह का पुत्र कुनाल सिंह अपने दो बॉक्सरों के साथ मौके पर पहुंचा और बिना किसी बहस के फायरिंग कर दी। गोली श्रवण यादव के दाहिने हाथ और जांघ में लगी।

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही धनसार थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....