केंद्र सरकार ने वित्त और राजस्व सचिव तुहिन कांत पांडे को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) का नया चेयरमैन नियुक्त किया है। वह माधबी पुरी बुच की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल इस महीने समाप्त हो रहा है।
कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 1987 बैच के ओडिशा कैडर के आईएएस अधिकारी पांडे को सेबी प्रमुख नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति पदभार संभालने की तारीख से तीन साल या अगले आदेश तक के लिए होगी।
मोदी सरकार में कई अहम जिम्मेदारियां निभा चुके हैं तुहिन पांडे
तुहिन कांत पांडे इससे पहले निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) के सचिव रह चुके हैं। अली रजा रिजवी के रिटायरमेंट के बाद उन्हें लोक उद्यम विभाग (DPE) की जिम्मेदारी दी गई थी। इसके बाद, वह वित्त मंत्रालय में वित्त सचिव नियुक्त किए गए थे।
शेयर बाजार में गिरावट के बीच अहम जिम्मेदारी
सेबी प्रमुख का पद बेहद महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि इसका सीधा संबंध शेयर बाजार के नियमन और निवेशकों के हितों की सुरक्षा से है। तुहिन पांडे ऐसे समय में यह जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं, जब शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है और निवेशकों को बड़े नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।
इतनी होगी तुहिन पांडे की सैलरी
सेबी प्रमुख के रूप में तुहिन कांत पांडे को भारत सरकार के सचिव के बराबर वेतन मिलेगा। बिना मकान और कार भत्ते के उनकी मासिक सैलरी 5,62,500 रुपये होगी।
उनकी नियुक्ति से शेयर बाजार और निवेशकों को किस तरह लाभ मिलेगा, यह आने वाले समय में साफ होगा।