पुलिस अधीक्षक महोदय, जमुई के निर्देशानुसार ALTf-05 द्वारा खैरा थाना क्षेत्र के पूर्णी खैरा के पास मुख्य मार्ग पर वाहन चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक लूना बाइक (रजिस्ट्रेशन नंबर WB38AD5958) पर सवार दो व्यक्तियों को देशी शराब के साथ पकड़ा गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:
- छोटू मांझी, पिता स्व. बिल्टू मांझी, निवासी – धनये थाना सिन्दरैचा। इनके पास से लगभग 08 लीटर देशी शराब बरामद की गई।
- देवी यादव, पिता स्व. दुर्गा यादव, निवासी – बरियारपुर थाना खैरा, जिला जमुई। इनके पास से 03 लीटर देशी शराब बरामद की गई।
कुल 11 लीटर देशी शराब के साथ पकड़े गए दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया है तथा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
जमुई पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में शराब तस्करी, भंडारण और सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध है और इसके उल्लंघन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।