सरायकेला: चोरी की मोटरसाइकिल सस्ते में बेचने वाले दो गिरफ्तार

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : सरायकेला पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के एक गिरोह के दो सदस्यों, फदलोगोड़ा निवासी राकेश कोडेक्या और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी 80,000 से एक से डेढ़ लाख रुपये की मोटरसाइकिल चुराकर मात्र 10,000-15,000 रुपये में बेचते थे।

पुलिस ने इनके कब्जे से सरायकेला-खरसावां और जमशेदपुर के विभिन्न स्थानों से छह चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की हैं। पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि 13 और 22 अगस्त को नीमडीह के रघुनाथपुर बाजार में बैंक ऑफ इंडिया के सामने से दो मोटरसाइकिल चोरी हुई थी। इसके बाद चांडिल एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।

टीम ने अनुसंधान के दौरान आरोपियों को पकड़ा और उनकी निशानदेही पर चोरी की बाइक बरामद की। आरोपी ग्राहकों को कागजात बाद में देने का लालच देकर बाइक बेचते थे। छापेमारी दल में नीमडीह थाना प्रभारी संतन कुमार तिवारी, कपाली ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

Share This Article