संवाददाता, धनबाद: बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के समक्ष शनिवार को बच्चों से जुड़े दो अलग-अलग मामलों ने प्रशासन और समाज को चिंतित कर दिया। एक ओर धनसार क्षेत्र से 14 वर्षीय बालक को रेस्क्यू कर समिति के पास लाया गया, वहीं दूसरी ओर बलियापुर इलाके में बच्चों के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप सामने आया है। दोनों मामलों में जांच जारी है और संबंधित विभाग कार्रवाई में जुटा हुआ है।
सीडब्ल्यूसी सदस्य ममता अरोड़ा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि धनसार पुलिस द्वारा 14 वर्षीय बालक को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में बच्चे ने बताया कि उसके माता-पिता नहीं हैं और वह मूल रूप से निरसा क्षेत्र का निवासी है। बीते कुछ दिनों से वह एक दोस्त के साथ रह रहा था। बाद में उसके परिजनों ने उसे धनसार पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल बच्चे के पुनर्वास की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
वहीं, बलियापुर से सामने आए दूसरे मामले में कुछ बच्चों के साथ मारपीट और धमकी देने की घटना ने हड़कंप मचा दिया है। बताया गया कि बच्चे आम तोड़ रहे थे, जिस पर एक व्यक्ति ने उन्हें न केवल पीटा बल्कि बम से उड़ाने की धमकी भी दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और बाल कल्याण समिति संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रही है।
सीडब्ल्यूसी ने आश्वासन दिया है कि बच्चों की सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। प्रशासन ने भी आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।