ट्रक चोरी कर भाग रहे दो अपराधी गिरफ्तार, अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद। बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में ट्रक चोरी की घटना को अंजाम देकर भाग रहे दो अपराधियों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दबोच लिया। पुलिस की सतर्कता और सीमावर्ती थानों की मदद से अपराधियों को खुदिया फाटक पुल के पास गिरफ्तार किया गया।

डीएसपी मुख्यालय-1 शंकर कामती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बीते रात करीब 1:45 बजे फुसबंगला निवासी मुन्ना कुमार ने ट्रक चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चोरों का पीछा किया। ट्रक खालसा ढाबा, जीटी रोड पंडुकी के पास खड़ी थी, जिसे अपराधी चोरी कर गोविंदपुर की ओर लेकर भाग रहे थे।

सीमावर्ती थाना क्षेत्रों को अलर्ट कर चेकिंग शुरू कराई गई, जिसके बाद निरसा और बरवाअड्डा थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से खुदिया फाटक पुल के पास ट्रक को रोक लिया। ट्रक चालक और खलासी के वेश में दोनों अपराधियों को पकड़ लिया गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि अपराधी ट्रक को पानागढ़ (पश्चिम बंगाल) ले जाकर काटने और बेचने की फिराक में थे।

डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी मिन्हाज अंसारी और आजाद अंसारी गोविंदपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं। ये एक बड़े गिरोह का हिस्सा हैं, जो चोरी किए गए वाहनों को पश्चिम बंगाल और यहां तक कि बांग्लादेश के सीमावर्ती इलाकों में बेच देते हैं। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

TAGGED:
Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....