जमशेदपुर में दो अपराधी गिरफ्तार, गुड्डू पांडेय के घर पर फायरिंग करने वाला भी धराया

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : जमशेदपुर पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई में पिस्तौल और कारतूस के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। कदमा थाना की पुलिस ने कदमा उलियान मैदान के पास विशेष चेकिंग अभियान में एक पिस्तौल और दो कारतूस के साथ मनीष सिंह को गिरफ्तार किया है। हालांकि, उसका सहयोगी भानू मांझी भागने में सफल रहा। दोनों के विरुद्ध अवैध रूप से आर्म्स रखने की प्राथमिकी दर्ज की गई है।

तड़ीपार के घर फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार

वहीं दूसरी ओर ओलिडीह थाना की पुलिस ने डिमना रोड संजय पथ निवासी तड़ीपार गुड्डू पांडेय के घर पर फायरिंग करने वाले अपराधी चौधरी उर्फ टेका को गिरफ्तार किया है। उसके पास से भी पिस्टल और कारतूस की बरामदगी की गई है। पांच अक्टूबर की सुबह बाइक सवार दो अपराधियों ने गुड्डू पांडेय के घर पर फायरिंग की थी। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी, जिसके फुटेज के आधार पर टेका चौधरी की पहचान हुई थी। टेका चौधरी दुमका में मारे गए अपराधी अमरनाथ सिंह की हत्या में भी नामजद आरोपित रहा है। फायरिंग मामले में पुलिस ने एक कारतूस की बरामदगी की थी, जबकि दो राउंड फायरिंग हुई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में टेका चौधरी के अलावा एक हेलमेट पहने युवक की तस्वीर भी प्राप्त की है।

Share This Article