धनबाद स्टेशन पर यात्रियों के चोरी किये गए सामान के साथ दो अपराधियों के पकड़े जाने की सूचना है। जानकारी के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल द्वारा धनबाद स्टेशन में गश्ती के दौरान संध्या में दो व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया जिसे कड़ाई से पूछताछ में चोरी किया गया 3 मोबाइल को जब्त किया गया।
दोनों अपराधी पश्चिम वर्धमान का रहने वाला मंगल भट्ट के पास से दो मोबाइल एवं भरत सिंह के पास से एक मोबाइल की बरामदगी की गई। बरामद तीनो मोबाइल का कुल अनुमानित मूल्य-60000 रुपया है। उक्त मोबाइल को गाड़ी सं०-13351 (अल्लेपी एक्सप्रेस) के सामान्य कोच से धनबाद स्टेशन पर चोरी किये हैं। चोरी किये गए तीनों मोबाइल पर उसके असली मालिक से बात होने के बाद और रेलयात्री का चोरित मोबाईल साबित होने के उपरांत मौके की समस्त कार्यवाही करते हुए पकडे गए उपरोक्त दोनों व्यक्तियों को मानवाधिकार के नियमों का पालन करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।
उक्त मामले में राजकीय रेल थाना धनबाद में कांड संख्या 60/24, दिनांक 02/07/24, U/S -303(2), 317(5), & 3(5) BNS दर्ज किया गया। गौरतलब है कि मिशन यात्री सुरक्षा के तहत रेलवे सुरक्षा बल द्वारा लगातार जांच अभियान और गश्ती कर रेल यात्रियों के चोरी हुए सामान को जब्त किया जा रहा है।