मिरर डेस्क/भुवनेश्वर: भुवनेश्वर में ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता बैकुंठनाथ षडंगी के रिटायरमेंट से महज दो दिन पहले विजिलेंस विभाग ने उनके ठिकानों पर छापा मारकर सनसनीखेज खुलासा किया। अनुगुल, पुरी, कटक और ढेंकानाल में एक साथ चली इस छापेमारी में उनके अनुगुल स्थित घर से 90 लाख रुपये और भुवनेश्वर के आवास से 1.10 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई। नोटों की गड्डियों का ढेर देख विजिलेंस टीम भी हैरान रह गई।
आय से अधिक संपत्ति के आरोप में चल रही इस जांच ने षडंगी के रिटायरमेंट की पूर्व संध्या पर भ्रष्टाचार की मोटी कमाई का पर्दाफाश किया। अनुगुल के सतर्कता विभाग की संयुक्त कार्रवाई ने यह साबित कर दिया कि रिटायरमेंट की तैयारी में जुटे इस इंजीनियर की संपत्ति का राज कुछ और ही था। नोटों की गिनती अभी जारी है, और जांच एजेंसी इस काले धन के स्रोत को खंगाल रही है। क्या यह राशि किसी बड़े घोटाले की कड़ी है? यह सवाल अब सबके जेहन में है।