जमशेदपुर : शहर के साकची थाना क्षेत्र अंतर्गत रामलीला मैदान के पास से गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों के पास से 78 पुड़िया ब्राउन शुगर, 4260 रुपए नकद, दो स्मार्टफोन और एक स्कूटी बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सरायकेला के आदित्यपुर से ब्राउन शुगर लाकर जमशेदपुर में बेचा जा रहा है। सूचना के आधार पर टीम बनाकर पुलिस ने छापेमारी करना शुरू किया। इसी दौरान छापेमारी कर दोनों को ब्राउन शुगर बेचते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में सीतारामडेरा भालूबासा का रहने वाला सोनू जायसवाल और सीतारामडेरा का मुहम्मद साहिल शामिल है। सोनू जायसवाल पूर्व में सिदगोड़ा व सीतारामडेरा थाना से जेल जा चुका है। फिलहाल दोनों को एनडीपीसी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छापेमारी दल में सीसीआर डीएसपी अनिमेष गुप्ता, साकची थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक अभिनंदन कुमार, परवेज आलम और टाइगर मोबाइल के दो जवान शामिल थे।

