डिजिटल डेस्क।जमशेदपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर चल रहे एनआई (नान-इंटरलॉकिंग) वर्क के कारण रेल मंडल प्रशासन ने टाटानगर से खुलने वाली दो महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। टाटा-बिलासपुर एक्सप्रेस और टाटा-हटिया एक्सप्रेस। ये दोनों ट्रेनें 7 जनवरी तक रद्द रहेंगी। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि यात्रा से पहले अपनी टिकट और ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य ले लें।
ओडिशा रूट पर विकास कार्य, कई ट्रेनों का मार्ग बदला
चक्रधरपुर मंडल के अलावा, ईस्ट कोस्ट रेलवे भी विकास कार्य कर रहा है।भुवनेश्वर स्थित ईस्ट कोस्ट रेलवे में 12 से 19 दिसंबर तक विकास कार्य चलने के कारण कई ट्रेनों के परिचालन को प्रभावित किया गया है। इस दौरान ईस्ट कोस्ट रेलवे की कुछ एक्सप्रेस ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी।
इन ट्रेनों का बदला गया मार्ग
ईस्ट कोस्ट रेलवे की राउरकेला-गुनूपुर और शालीमार-संबलपुर एक्सप्रेस ट्रेनें अब अपने निर्धारित मार्ग के बजाय खड़गपुर-टाटानगर-झारसुगुड़ा-संबलपुर होकर परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी।

