मिरर मीडिया : मुंबई अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की कार्रवाई में 4.95 किलो हेरोइन जब्त हुई हैl खबर है कि, ये नशीला पदार्थ मां-बेटी की एक जोड़ी जोहानिसबर्ग से लेकर भारत आई थीl बरामद हुई हेरोइन की कीमत 25 करोड़ रुपये बताई जा रही हैl दोनों नागरिक ड्रग्स को बैग में छुपा के लेकर जा रही थी ।
दोनों विदेशी नागरिक आरोपी कतर एयरलाइंस के जरिये जोहानसबर्ग से मुंबई आए थे। यह ड्रग्स वे किसको देने के लिए आए थे। इसकी जांच की जा रही है। मां और बेटी की ये जोड़ी विदेशी पर्यटक बनकर मुंबई आई थीl गिरफ्तारी के बाद महिला ने बताया है कि, वह और उसकी बेटी भारत में कैंसर का इलाज कराने के लिए मुंबई आई हैंl मां औऱ बेटी ने अपने सूटकेस के अंदर खास कैविटी बनाकर करीब 5 किलो हेरोइन को छिपाया थाl काले रंग के पैकेट में ड्रग्स को बड़े ही सावधानी से छिपाया गया थाl