टाटा मोटर्स के डीमर्जर की अंतिम तारीख घोषित: 1 अक्टूबर से दो स्वतंत्र कंपनियां करेंगी कामकाज

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के दो लिमिटेड कंपनियों में विभाजित होने का ऐलान कर दिया गया है। कंपनी ने यह फैसला 2024 में ही बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मंजूरी के बाद लिया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह डीमर्जर 1 अक्टूबर 2025 से लागू होने वाला है। ​इस डीमर्जर के तहत टाटा मोटर्स दो अलग-अलग सूचीबद्ध कंपनियों में विभाजित हो जाएगी।

​कमर्शियल व्हीकल और उससे जुड़ी इकाइयां
​पैसेंजर व्हीकल और जेएलआर (Jaguar Land Rover)
​हाल ही में टाटा समूह के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने वित्तीय वर्ष 2025 के लिए अपनी वार्षिक रिपोर्ट में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए बताया था कि डीमर्जर की प्रक्रिया तेज़ी से आगे बढ़ रही है। यह भी बताया गया है कि यह योजना कंपनी के कमर्शियल व्हीकल और पैसेंजर व्हीकल व्यवसायों को विभाजित करने के लिए बनाई गई है। ​यह विभाजन टाटा मोटर्स के भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिससे दोनों व्यावसायिक क्षेत्रों को अपनी-अपनी रणनीतियों पर बेहतर तरीके से ध्यान केंद्रित करने का मौका मिलेगा।

Share This Article