Jharkhand:बोकारो में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 5 लाख का इनामी कुंवर मांझी सहित 2 नक्सली ढेर, एक कोबरा जवान शहीद

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बोकारो जिले में पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुठभेड़ में 2 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। हालांकि, मेठभेड़ के दौरान सुरक्षा बल का एक कोबरा जवान शहीद हो गया। यह मुठभेड़ बोकारो के लुगु पहाड़ के दुर्गम इलाके में हुई है। ये वही लुगू पहाड़ी इलाके है, जहां अप्रैल महीने में सुरक्षा बलों ने 8 कुख्यात नक्सलियों को ढेर किया था।

गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने चलाया थी सर्च अभियान

जिले के गोमिया थाना क्षेत्र के बिरहोरडेरा के जंगली क्षेत्र में बुधवार की सुबह पुलिस और भाकपा माओवादी संगठन के बीच मुठभेड़ हो गई। बताया जा रहा है कि नक्सलियों के छिपे होने की खुफिया सूचना पर पुलिस ने बिरहोरडेरा के जंगली क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू किया। इस दौरान, सुबह लगभग छह बजे पुलिस और नक्सलियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई।

हार्डकोर नक्सली कुंवर मांझी समेत दो ढेर

इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया। दोनों के शव भी बरामद कर लिए गए हैं। मारे गए एक नक्सली की पहचान झारखंड के कुख्यात हार्डकोर नक्सली 5 लाख का इनामी कुंवर मांझी के रूप में हुई है। कुंवर मांझी बोकारो और आस-पास के क्षेत्रों में कई हिंसक वारदातों में वांछित था और सुरक्षा एजेंसियों के लिए सिरदर्द बना हुआ था। उसकी मौत को पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।

एक कोबरा जवान शहीद

इस मुठभेड़ में कोबरा-209 बटालियन का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे बेहतर इलाज के लिए तत्काल निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश हॉस्पिटल पहुंचने से पहले जवान शहीद हो गया। मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए हैं, जिसमें राइफलें और अन्य विस्फोटक सामग्री शामिल है। घटना के बाद, पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है ताकि किसी अन्य नक्सली की मौजूदगी का पता लगाया जा सके।

डीजीपी ने क्या कहा?

घटना के बाद झारखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने दुख व्यक्त करते हुए शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी है। साथ ही नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी रखने का संकल्प दोहराया है। उन्होंने कहा कि नक्सलियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और राज्य से नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म किया जाएगा।

Share This Article