HomeUncategorizedभारतीय वायु सेना के विमान क्रैश में नहीं हुई दो पायलटों की...

भारतीय वायु सेना के विमान क्रैश में नहीं हुई दो पायलटों की मौत : मौत की खबर झूठी : दोनो पायलट गंभीर रूप से घायल

मिरर मीडिया : भारतीय वायु सेना के विमान क्रैश होने के बाद निकल कर सामने आई दो पायलट की मौत की खबर झूठी निकली है। दरअसल पहले खबर सामने आई थी कि विमान क्रैश होने की वजह से 2 पायलट की मौत हो गई है। हालांकि बाद में सच सामने आया कि पायलट की मौत नहीं हुई है लेकिन उन्हें गंभीर चोटें सामने आई हैं।

दरअसल विमान क्रैश होने की वजह से दो पायलट की मौत हुई है। भारतीय वायु सेना के दो पायलट उस समय मारे गए जब उनका पिलाटस प्रशिक्षण विमान तेलंगाना के डिंडीगुल स्थित वायु सेना अकादमी में प्रशिक्षण के दौरान 8:55 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलटों में एक प्रशिक्षक और एक कैडेट शामिल हैं। हालांकि बाद में ये जानकारी मिली कि दोनो पायलट गंभीर रूप से घायल हैं, लेकिन उनकी मौत नहीं हुई है।

वहीं भारतीय वायु सेना के अधिकारी ने बताया, ‘एएफए, हैदराबाद से नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान आज सुबह एक पिलाटस पीसी 7 एमके II विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार दोनों पायलटों को घातक चोटें आईं। किसी भी नागरिक जीवन या संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular