हजारीबाग: जिले से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है, जहां तेज रफ्तार वाहन ने दो पुलिसकर्मियों को अपनी चपेट में ले लिया। यह हादसा बीती रात हुआ, जब कोरा थाना में पदस्थापित पुलिस जवान नंदलाल ठाकुर और उनके साथी गणेश सिंह ड्यूटी के दौरान मौजूद थे। तेज गति से आ रही एक अज्ञात गाड़ी ने दोनों को टक्कर मार दी, जिससे नंदलाल ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गणेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल पुलिसकर्मी गणेश सिंह को त्वरित रूप से आरोग्यम अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया है। फिलहाल उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
इस हादसे के बाद पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। नंदलाल ठाकुर के निधन की खबर से उनके सहयोगी और वरिष्ठ अधिकारी गहरे सदमे में हैं। उनके पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा, जहां उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी।
इधर, पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान के प्रयास जारी हैं और चालक की गिरफ्तारी के लिए आसपास के इलाकों में तलाशी तेज कर दी गई है। घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है।