मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में रविवार को धनबाद जेल में जेल अदालत और मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर अवर न्यायाधीश ऐंजोलिना जोन और प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी ऋषि कुमार ने जेल में लंबित मुकदमों की सुनवाई की और मौके पर ही फैसला सुनाया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश राकेश रोशन ने जानकारी दी कि जेल अदालत में कुल 6 मामलों को निपटारे के लिए चिन्हित किया गया था। इनमें से 2 मामलों का निष्पादन कर बंदी आशीष मांझी और आशीष कुमार को रिहा करने का आदेश दिया गया।

मेडिकल शिविर में डॉक्टर राजीव कुमार के नेतृत्व में सात सदस्यीय टीम ने बंदियों के स्वास्थ्य की जांच की। वहीं, न्यायिक पदाधिकारियों और लीगल एड डिफेंस काउंसिल (एलएडीसीएस) की टीम ने विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से बंदियों को विभिन्न कानूनों और उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी।
इस मौके पर एलएडीसीएस के डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट, सहायक कन्हैया लाल ठाकुर, नीरज गोयल, शैलेंद्र झा, कारा अधीक्षक, डालसा सहायक अरुण कुमार और राजेश सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

