बेलाजुड़ी में दंपति से लूटपाट के मामले में दो लुटेरे गिरफ्तार

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर : मानगो के एमजीएम थाना क्षेत्र के बेलाजुड़ी में दंपति से मारपीट कर स्कूटी और रुपये लूटने के मामले में पुलिस ने दो लुटेरों, जितेंद्रनाथ सिंह और मेघनाथ सिंह को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी एमजीएम थाना क्षेत्र बेलाजुड़ी के ही निवासी हैं।

पटमदा डीएसपी वचनदेव कुजूर ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 26 अक्टूबर को अजीत जेना और उनकी पत्नी अपनी लाल रंग की स्कूटी पर सवार होकर साकची रिलायंस फ्रेश माल से मुसाबनी जा रहे थे। एनएच 33 स्थित बेलाजुड़ी काली मंदिर से थोड़ा आगे पहुंचने पर अचानक दो युवकों ने बीच सड़क पर उनकी गाड़ी रोक दी और दंपति के साथ मारपीट करने लगे।

उन्होंने धमकी देते हुए स्कूटी और 4500 रुपये लूट लिए। एमजीएम थाना में अजीत जेना की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर लूटी गई लाल रंग की स्कूटी, घटना में प्रयुक्त काले रंग का पल्सर और दो मोबाइल जब्त किए हैं।

Share This Article