पशु तस्करी का भंडाफोड़, दो तस्कर गिरफ्तार

KK Sagar
2 Min Read

इचाक। पुलिस ने शुक्रवार को त्वरित कार्रवाई करते हुए इचाक थाना क्षेत्र के खुटरा गांव से अवैध मवेशी तस्करी का खुलासा किया। गुप्त सूचना पर थाना प्रभारी राजदीप कुमार के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में दो टाटा मैजिक गाड़ियों को पकड़ा गया, जिनमें बड़ी संख्या में मवेशी लादकर ले जाए जा रहे थे।

कागजात नहीं दिखा पाए तस्कर

पकड़े गए दोनों गाड़ियों के चालक व सहयोगी से जब मवेशियों से संबंधित कागजात मांगे गए तो वे कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए और न ही संतोषजनक जवाब दे सके। इसके बाद पुलिस ने मवेशियों सहित दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया और तस्करी में शामिल दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

मामला दर्ज, भेजा गया जेल

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ इचाक थाना कांड संख्या 129/25 दर्ज कर भारतीय न्याय संहिता एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नन्द जी राय (पिता – रामकठिन राय, निवासी – नारायणपुर, थाना गरखा, जिला छपरा, बिहार, वर्तमान पता – होम गार्ड चौक, थाना कोर्रा) और उमेश मेहता (पिता – रेवा महतो, निवासी – बरकाखुर्द, थाना इचाक, जिला हजारीबाग) के रूप में हुई है।

छापेमारी दल

इस छापेमारी दल में थाना प्रभारी राजदीप कुमार, पुअनि संतोष कुमार, पुअनि राजेश्वर राम तथा थाना का सशस्त्र बल शामिल रहा।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....