लक्षुआर -जमुई : लक्षुआर थाना क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 177.750 लीटर विदेशी शराब जब्त की है और दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली थी कि झारखंड से एक कार के जरिए अवैध विदेशी शराब कुंडघाट की ओर लाई जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय, जमुई के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जमुई के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और कुंडघाट में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया।
जांच के दौरान एक संदिग्ध कार (रजिस्ट्रेशन संख्या: BR01PB6406) को रोका गया। तलाशी लेने पर कार से 177.750 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम और पते:
- मो. अजीज शाह, पिता – मो. सफीक शाह, निवासी – वलुआहा, थाना – सिधिया, जिला – समस्तीपुर
- नितीश कुमार, पिता – किशन पासवान, निवासी – घट्टी, थाना – बिरौल, जिला – दरभंगा
बरामदगी में शामिल:
- एक होंडा कंपनी की कार (BR01PB6406)
- दो मोबाइल फोन
- कुल 177.750 लीटर विदेशी शराब
इस संबंध में लक्षुआर थाना में कांड संख्या 49/2025 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।
यह कार्रवाई पुलिस की मुस्तैदी और सतर्कता का परिचायक है तथा शराब तस्करी पर करारा प्रहार है।