डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निदेश पर अवैध खनन, परिवहन व भंडारण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए खनन टास्क फोर्स द्वारा प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में जिला खनन कार्यालय द्वारा सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुनहातु व निराला पथ नदी घाट क्षेत्र में कार्रवाई की गई।

जहां अवैध रूप से बालू (लघु खनिज) का परिवहन करते हुए दो वाहन पाए गए। जब्त वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच 05 सीएफ 7709 व जेएच 02 एवी 0898 हैं, जिन्हें मौके पर विधिवत जब्त कर सिदगोड़ा थाना को आगे की विधिक कार्रवाई के लिए सुपुर्द किया गया।
जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि अवैध खनन के विरुद्ध यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। खनिज संपदा की सुरक्षा एवं पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के उद्देश्य से जिले में नियमित रूप से निगरानी की जा रही है।