धनबाद : रेलवे क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन सतर्क के तहत रेलवे सुरक्षा बल धनबाद को महत्वपूर्ण सफलता मिली है। सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर धनबाद स्टेशन साउथ साइड के पुराने और बंद पड़े रेलवे फाटक के पास विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें दो महिलाओं को रंगे हाथ 4.50 लीटर देशी शराब (महुआ) के साथ गिरफ्तार किया गया।
🔹 ऐसे हुई कार्रवाई
निरीक्षक प्रभारी के नेतृत्व में गठित टास्क टीम ने छापेमारी कर 02 प्लास्टिक बोतल (प्रत्येक 2.25 लीटर)
कुल 4.50 लीटर देशी शराब जब्त करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे स्थानीय लोगों को शराब 20 रुपये प्रति ग्लास बेचती थीं। तत्पश्चात दोनों को विधिसम्मत करवाई के लिए उत्पाद विभाग धनबाद को सुपुर्द कर दिया गया।
गिरफ्तार महिलाओं में धनबाद के बैंकमोड़ निवासी
गुड़िया देवी एवं रिंकी देवी शामिल है।
🔹 जब्त संपत्ति
जब्त की गई वस्तु में प्लास्टिक बोतल (महुआ देशी शराब) 02 कुल 4.50 लीटर ₹1,350
🔹 पहले भी कार्रवाई का इतिहास
दोनों महिलाएं पहले भी अवैध शराब कारोबार में पकड़ी जा चुकी हैं और उत्पाद विभाग धनबाद को सौंपी जा चुकी है

