जमशेदपुर। नई शिक्षा नीति के पेंच में कोल्हान विश्वविद्यालय सहित राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों का यूजी का एडमिशन फस गया है। झारखंड एकेडमी काउंसिल की ओर से 10वीं और 12वीं रिजल्ट जारी हो चुके हैं 12वीं में इस बार जिले से कुल 19 हजार विद्यार्थियों ने 12वीं की परीक्षा दी थी जिसके बाद विद्यार्थी यूजी में नामांकन के लिए रोज कॉलेजों के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन विश्वविद्यालय की ओर से अभी तक यूजी में एडमिशन को लेकर के कोई भी अधिसूचना जारी नहीं की गई है। इस बार एडमिशन चांसलर पोर्टल से होगा या फिर और कोई तरीका अपनाया जाएगा इसको लेकर के विश्वविद्यालय के पास कोई भी जानकारी नहीं है।
नए शैक्षणिक सत्र से विश्वविद्यालय व इसके अंगीभूत व संबद्धता प्राप्त कॉलेजों में इसे लागू कर दिया जाएगा। विश्वविद्यालय ने नई शिक्षा नीति को चरणबद्ध तरीके से लागू करने की रणनीति बनाई है। इसके तहत पहले चरण में सिर्फ यूजी (स्नातक) के लिए नई शिक्षा नीति के प्रावधान लागू किए गए है। यूजी के पाठ्यक्रम और सभी शैक्षणिक प्रक्रिया नई शिक्षा नीति के तहत ही होगी। पहले चरण में यूजी में इसे लागू किया जाएगा। जिस कारण कॉलेजों में यूजी में एडमिशन की प्रक्रिया फस गई है। इसको लेकर अभी कोल्हान विश्वविद्यालय सहित अन्य विश्वविद्यालयों में भी सरकार के गाइडलाइन का इंतजार किया जा रहा है। जिसके आने के बाद ही यूपी में नामांकन की प्रक्रिया आगे बढ़ सकेगी नए सत्र में विद्यार्थी नई शिक्षा नीति के तहत पढ़ाई करेंगे। जो विद्यार्थी 2022 23 सेक्शन नक्षत्र में एडमिशन लेंगे नई शिक्षा नीति का लाभ उन्हें ही मिल पाएगा। पुराने बैच के विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति के तहत नियम लागू नहीं किए जाएंगे।
कोट::;
यूजी में नामांकन को लेकर अभी सरकार के गाइडलाइन का इंतजार किया जा रहा है जैसे ही गाइडलाइन आते हैं नामांकन के लिए अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।वहीं नामांकन चांसलर पोर्टल से होगा या नहीं इस पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।
पीके पाणी, प्रवक्ता, केयू

