जमशेदपुर : उलीडीह में 45 वर्षीय व्यक्ति ने शुक्रवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि टैंक रोड निवासी राहुल दत्ता ने तनाव में आकर यह कदम उठाया है। राहुल किराये के मकान में अकेला रहता था। मकान मालिक को आस-पास के लोगों ने सूचना दी। जिसके बाद उसे फंदे से उतारकर एमजीएम ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी देते हुए मकान मालिक ने बताया कि राहुल कुछ दिनों से परेशान चल रहा था। वह कर्ज में डूबा हुआ था और कुछ दिनों से बीमार भी था।
उलीडीह : तनाव में आकर व्यक्ति ने की खुदकुशी, कर्ज से था परेशान

Leave a comment