20 लाख की चोरी से दहला उलीडीह, ताला तोड़कर तिजोरी खाली

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : शहर के उलीडीह थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि इस वारदात में करीब 20 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के कीमती जेवरात चोरी हो गए हैं। जानकारी के अनुसार पीड़ित पवन कुमार अपने परिवार के साथ मंगलवार की रात आदित्यपुर में एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। रात को जब परिवार घर लौटा, तो उनके होश उड़ गए। मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाने पर अलमारी में रखे सभी कीमती सोने-चांदी के गहने गायब थे। परिवार ने तुरंत इस घटना की सूचना उल्डीह थाना पुलिस को दी।

पुलिस जांच में जुटी, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे
घटना की सूचना मिलते ही उलीडीह थाना प्रभारी दीपक ठाकुर तुरंत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे घर का निरीक्षण किया। उन्होंने मीडिया को बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। थाना प्रभारी ने पुष्टि की कि चोरों की पहचान करने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पीड़ित पवन कुमार की ओर से लिखित शिकायत मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी जाएगी। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

स्थानीय लोगों में आक्रोश, गश्त बढ़ाने की मांग
इस बड़ी चोरी की घटना के बाद स्थानीय लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है कि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने उन्हें असुरक्षित महसूस कराया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से रात में गश्त (पेट्रोलिंग) बढ़ाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी वारदातों को रोका जा सके। यह घटना शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करती है।

Share This Article