मझगांव में भतीजे की हत्या कर शव डोभा में फेंका, चाचा फरार

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर : मझगांव थाना क्षेत्र के गाड़ासाई गांव के सिलफोड़ी टोला में 17 वर्षीय लवसन दिग्गी की हत्या कर शव मनरेगा डोभा तालाब में फेंकने की सनसनीखेज घटना। मृतक के बड़े भाई संजय दिग्गी ने बताया, तड़के 4:30 बजे रिश्ते का चाचा घर से बुलाकर ले गया। दिनभर खोजबीन बेनतीजा।

रात 11 बजे डोभा के पास चप्पल तैरती मिली, शव पानी में था। देर रात होने से नहीं निकाला। शुक्रवार सुबह थाना प्रभारी उपेंद्र नारायण सिंह को सूचना। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर चाईबासा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम भेजा। सिर व दाहिने कान पर चोट के निशान। हत्या की आशंका।

आरोपी चाचा गांव से फरार, पुलिस तलाश में। मृतक को मिर्गी थी, पोस्टमार्टम से कारण स्पष्ट होंगे। थाना प्रभारी ने सघन जांच का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने जल्द गिरफ्तारी व न्याय की मांग की।

Share This Article