गिरिडीह (तिसरी): गिरिडीह जिले के तिसरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गुमगी गांव में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 58 वर्षीय महिला कौशल्या देवी और उनके दो वर्षीय पोते रियांश शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब वे डॉक्टर से इलाज कराकर घर लौट रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक तेज रफ्तार बेकाबू ट्रैक्टर ने पहले सड़क किनारे लगे बिजली के पोल में टक्कर मारी और फिर दादी-पोते को रौंद दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोगों ने ट्रैक्टर चालक और मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई तथा पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया।
घटना के बाद गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन कार्रवाई नहीं करता, तो उनका आंदोलन और उग्र होगा। मौके पर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है, वहीं प्रशासन मामले को शांत करने में जुटा हुआ है।