धनबाद: जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत जोरापीपर के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें ट्रेलर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक, गुजरात से बंगाल जा रही एक अनियंत्रित ट्रेलर डिवाइडर पर चढ़ गई। इसी दौरान, डिवाइडर पर पौधा लगा रहे व्यक्ति, सुभाष कुमार, की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में ट्रेलर चालक बिनोद कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया। साथ ही, मृतक सुभाष कुमार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे प्रशासन से सड़क सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।