
डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: अनीमिया मुक्त भारत के तहत गुरुवार को सदर अस्पताल में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया और अनीमिया के मुक्ति के उपाय बताए गए।
इस दौरान डॉ रोहित गौतम सहित अन्य जगहों से आए कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहें।
वहीं मीडिया से बात करते हुए डॉ रोहित गौतम ने बताया कि अनीमिया मुक्त भारत के तहत आज एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसका लक्ष्य पूरे जिले से अनीमिया को समाप्त करना है। इसके तहत घर– घर जाकर अनीमिया से ग्रसित महिलाओं को तीन अलग –अलग तरह की दवाई दी जाती है। वहीं 5 वर्ष तक के बच्चों को सिरप दी जानी है ताकि अनीमिया खत्म किया जा सके।