Jamshedpur : आर.टी.ई के तहत निजी विद्यालयों में नामांकन के लिए आवेदन शुरू, 20 फरवरी तक ऑनलाइन जमा करें आवेदन

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : जिला अंतर्गत निजी विद्यालयों में आरटीई के तहत नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया 05 फरवरी से शुरू कर दी गयी है। नि:शुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत जिला के गैर सहायता मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय के प्रवेश कक्षा में 25 प्रतिशत आरक्षित सीट पर अभिवंचित समूह और कमजोर वर्ग के बच्चों का नामांकन लिया जाएगा। ऑनलाइन पोर्टल rteeastsinghbhum.com पर 05.02.25 से 20.02.2025 तक ऑनलाइन आवेदन भरा जा सकता है।

यह दस्तावेज होंगे मान्य

  1. अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति के प्रमाण के लिए बच्चों के पालक/अभिभावक का कोई भी सरकारी दस्तावेज, जिसमें अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति होने का उल्लेख हो।
  2. 40 प्रतिशत दिव्यांगता वाले बच्चों के लिए मेडिकल बोर्ड/असैनिक शल्य चिकित्सक, सदर अस्पताल/ चिकित्सा पदाधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र।
  3. संबंधित अंचलाधिकारी द्वारा निर्गत आय प्रमाण पत्र।

गौरतलब है कि विगत वर्ष जिला उपायुक्त के निदेश पर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जिला शिक्षा अधीक्षक, शिक्षा पदाधिकारी व सभी निजी विद्यालयों के प्राचार्य व अभिभावक संघ के प्रतिनिधि की उपस्थिति में कुल चार चरणों में 1504 सीट के विरुद्ध 1384 बच्चों का लॉटरी के माध्यम चयन किया गया था, जो अभी तक का आरक्षित सीट पर सर्वाधिक नामांकन है। जिला शिक्षा अधीक्षक ने कहा कि विभाग का प्रयास है कि इस वर्ष शत प्रतिशत सीटों पर नामांकन सुनिश्चित किया जाए, उन्होंने सभी योग्य बच्चों के अभिभावकों से आवेदन करने व अन्य लोगों को भी इस सम्बंध में जागरूकता लाने की अपील की है।

Share This Article