विदेश : ऑपरेशन अजेय के तहत। शनिवार देर रात चौथी फ्लाइट इजरायल के तेल अवीव से भारत के लिए रवाना हुई। चौथी फ्लाइट में 274 भारतीय नागरिक सवार थे, जिन्हें भारत लाया गया है।
मालूम हो कि इससे पहले इस ऑपरेशन की तीसरी फ्लाइट शनिवार देर रात इजरायल से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची। इस विमान में 197 भारतीय नागरिक सवार थे, जिन्हें इजरायल से सुरक्षित वापस लाया गया। ऑपरेशन अजेय के तहत अब तक 644 लोगों को भारत लाया जा चुका है।
जानकारी साझा करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि इजराइल से भारत के लिए रवाना होने वाली यह एक दिन में दूसरी उड़ान है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन अजेय दिन की दूसरी उड़ान 274 यात्रियों को लेकर तेल अवीव से रवाना हुई।
बता दें कि ऑपरेशन अजेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इजरायल में फंसे करीब 18,000 भारतीयों को वापस लाने के लिए शुरू किया गया है। भारतीयों का पंजीकरण गुरुवार से शुरू हो गया था। हमले को एक सप्ताह से अधिक समय हो गया है, जिसमें 1,300 से अधिक इजरायली मारे गए, वहीं, इजरायल की जवाबी कार्रवाई में 1,000 से अधिक फलस्तीनी भी मारे गए हैं।