रामगढ़: जिले में अबुआ आवास योजना के अंतर्गत नवनिर्मित 2000 आवासों का भव्य गृह प्रवेश कार्यक्रम संपन्न हुआ। उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में योजना के लाभुकों को उनके नए घरों की चाबी सौंपी गई।
इस अवसर पर जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा लाभुकों को गृह प्रवेश के उपलक्ष्य में उपहार स्वरूप बर्तन सेट भी वितरित किए गए। प्रशासन की इस पहल से लाभुकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
गौरतलब है कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी अबुआ आवास योजना के तहत वंचित एवं जरूरतमंद परिवारों को पक्के मकान उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जिले में इस योजना के सफल क्रियान्वयन पर प्रशासनिक अधिकारियों ने संतोष व्यक्त किया और आगे भी इसी तरह के जनकल्याणकारी कार्यों को जारी रखने का भरोसा दिलाया।