जमशेदपुर : उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मनरेगा योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मनरेगा अंतर्गत केएमएल फाइल अपलोडिंग, स्कीम क्लोजिंग, व स्कीम सेंक्शन करने के संबंध में चर्चा की गई। जिला अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण की 5757 योजना मनरेगा सॉफ्ट में प्रखंडों द्वारा लंबित रखी गई हैं, तथा जीरो एक्सपेंडिचर वाली 320 योजना है। उक्त दोनों केटेगरी की योजनाओं को दो दिनों के अंदर पूरा करने का निदेश दिया गया। साथ ही 10 जुलाई 21 तक 100% केएमएल फाइल अपलोड करने का निदेश दिए। साथ ही सभी ग्रामों में कम से कम 5 योजना के क्रियान्वयन का निदेश दिया गया। प्रखंड घाटशिला, धालभूमगढ़, गुड़ाबांदा, बहरागोड़ा व पोटका में प्रति ग्राम 2 से भी कम योजना का क्रियान्वयन किया गया। जिसको लेकर उप विकास आयुक्त ने अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रति ग्राम 5 योजना क्रियान्वित करने के निर्देश दिए। जे.ई गुडांबांदा के बैठक में शामिल नहीं होने के संबंध में स्पष्टीकरण की मांग की गई। बैठक में सभी प्रखंडों के जे.ई, पी.ओ डीआरडीए शीतल अजीता तिर्की, जिला मनरेगा कोषांग से ए.पी.ओ अखिलेश कुमार, अरविन्द कुमार, निलिमा केरकेट्टा, एमआईएस नोडल मनरेगा लीलाधर महतो शामिल हुए।