HomeUncategorizedविधायक मथुरा प्रसाद महतो व डॉ नीरा यादव की अध्यक्षता में झारखंड...

विधायक मथुरा प्रसाद महतो व डॉ नीरा यादव की अध्यक्षता में झारखंड विधानसभा की अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति ने की समीक्षा बैठक

मिरर मीडिया : झारखंड विधानसभा की अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति ने रविवार को विधायक मथुरा प्रसाद महतो तथा कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव की अध्यक्षता में सर्किट हाउस के सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

बैठक में निरसा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता,बाघमारा विधायक ढुलू महतो,  टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, विधायक इरफान अंसारी के द्वारा विधानसभा सभा में उठाये गए प्रश्नों की समीक्षा की। बैठक में सड़क, पुल-पुलिया, स्वास्थ्य, शिक्षा, भूमि सहित अन्य मामलें पर विचार विमर्श हुआ।

बैठक के समापन के बाद टुंडी विधायक ने बताया कि विधानसभा में विधायकगणों के द्वारा उठाये गए प्रश्नों के आलोक में विभागों से प्रतिवेदन प्राप्त किया गया। साथ ही कार्यो की प्रगति रिपोर्ट भी ली गई। बैठक में कई समस्याओं का समाधान भी किया गया एवं शेष मामलें में आगे विभागीय पदाधिकारियों के साथ राज्य स्तरीय बैठक में मामलों का निष्पादन कराया जाएगा।

विधायक डॉ नीरा यादव ने बताया कि कई सड़क एवं पुल पुलिया के कार्य लंबे समय से पूरे नहीं हुए है। इसमें कुछ का राज्य स्तर पर निदान होना है। जो जिला स्तर पर निष्पादित हो सकते है उसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। बैठक में उप विकास आयुक्त दशरथ चंद्र दास, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली, डीपीओ महेश भगत, डीएसओ भोगेंद्र ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular