रामगढ़। मांडू प्रखंड अंतर्गत प्रस्तावित कोतरे बसंतपुर पंचमो कोल परियोजना से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को रामगढ़ उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी नितेश कुमार, सीसीएल और परियोजना से जुड़े अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
बैठक की शुरुआत में परियोजना पदाधिकारी द्वारा पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से परियोजना की विस्तृत जानकारी दी गई। उपायुक्त ने विशेष रूप से गैरमजरूआ, खास, जंगल और झाड़ी भूमि पर वर्षवार जारी किए गए Statement VI से जुड़ी जानकारी की समीक्षा की।
33 एकड़ भूमि का Statement VI पहले ही जारी
बैठक में बताया गया कि 33.00 एकड़ भूमि के लिए वर्ष 2026-27 से 2029-30 तक के लिए Statement VI पहले ही निर्गत किया जा चुका है। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि आगामी चार वर्षों के लिए प्रत्येक वर्ष 100% भूमि पर Statement VI निर्गत किया जाए। अंतिम छठे वर्ष की योजना सीसीएल द्वारा मंतव्य के अनुरूप तैयार की जानी है।
ग्रामीणों को मुआवजा और नौकरी के लिए प्रेरित करने के निर्देश
उपायुक्त ने सीसीएल और उनके एमडीओ को निर्देश दिया कि जिन ग्रामीणों को Statement VI प्राप्त हुआ है, उन्हें नौकरी व मुआवजा दिलाने हेतु प्रेरित किया जाए। इसके लिए विशेष शिविर आयोजित कर आवेदन जमा करें और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।
शेष 48.805 एकड़ रैयती भूमि पर फोकस
परियोजना क्षेत्र में 59.91 एकड़ रैयती भूमि है, जिसमें से 11.105 एकड़ भूमि के लिए ही अभी तक Statement VI निर्गत किया गया है। शेष 48.805 एकड़ भूमि पर Statement VI जारी करने की प्रक्रिया लंबित है। इस पर उपायुक्त ने अंचल अधिकारी, मांडू को निर्देश दिया कि रैयतों से आवेदन प्राप्त कर शीघ्र कार्रवाई करें। साथ ही, सीसीएल और एमडीओ को अंचल कार्यालय के साथ समन्वय स्थापित कर पूर्ण सहयोग सुनिश्चित करने को कहा गया।
वैध जमीन पर ही हो कार्य
जिन जमीनों पर Statement VI निर्गत किया जा चुका है या वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त है, केवल उन्हीं पर कार्य प्रारंभ करने के स्पष्ट निर्देश उपायुक्त ने दिए।
बैठक में अपर समाहर्ता कुमारी गीताजलि, अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग तिवारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता दीप्ति प्रियंका कुजूर, सीसीएल प्रतिनिधि, एमडीओ और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

