मिरर मीडिया : स्वछता अभियान को गति देते हुए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘एक तारीख, एक घंटा, एक साथ’ स्वच्छता अभियान की शुरुआत की है। बता दें कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती से एक दिन पहले पीएम मोदी इस अभियान की शुरुआत की गई है।
इस बाबत उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए लोगों को अपने परिवार के साथ इस अभियान में शामिल होने की अपील की है। देश के अलग-अलग हिस्सों में इस अभियान से कई बड़े नेता भी जुड़ेंगे। इसी क्रम में स्वच्छता पखवाड़े के तहत धनबाद जिले में व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
बता दें कि आईआईटी आईएसएम के सैकड़ो छात्र सड़क पर उतरे और आईटी आईएसएम से पुलिस लाइन तक सफाई अभियान चलाया इस दौरान आईएसएम के निदेशक जेके पटनायक, और उपनिदेशक प्रो धीरज कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
पूरे मामले पर जानकारी देते हुए निदेशक और उपनिदेशक ने बताया कि देशभर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है 1 घंटे के श्रमदान में आईआईटी आईएसएम द्वारा भी सुबह 9 बजे से 10 बजे तक अभियान चलाया गया है और पुलिस लाइन सब्जी मंडी तक व्यापक स्तर पर यह अभियान चलाया गया है उन्होंने लोगों से साफ सफाई बनाए रखने की अपील की।