मिरर मीडिया : हेमंत सरकार द्वारा 14 सितंबर को 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति के प्रस्ताव को कैबिनेट में पास होने के बाद पूर्व सीएम मधु कोड़ा ने कई सवाल खड़े करते हुए हेमंत सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। आपको बता दें कि पूर्व सीएम मधु कोड़ा ने कहा है कि झारखंड के कोल्हान में सर्वे सेटेलमेंट के बाद बनाए गए खतियान के तहत किसी के पास 1964 का, 1965 का और किसी के पास 1970 का भी खतियान है। तो ऐसे में वर्षो से निवास करने वाले कोल्हान के 45 से 50 लाख लोग रिफ्यूजी हो जाएंगे।
वहीं पूर्व सीएम मधु कोड़ा ने हेमंत सरकार से मांग की है कि इस प्रस्ताव पर एक बार पुनर्विचार करें ताकि 1932 के बाद बने सर्वे के खतियान भी स्थानीय में आ जाएं।