धनबाद- DGMS निरीक्षण पर आए केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडवीया का रणधीर वर्मा चौक पर हुआ ढोल-नगाड़ों से स्वागत

KK Sagar
1 Min Read

धनबाद शुक्रवार को केंद्रीय श्रम, रोजगार, युवा एवं खेल मंत्री मनसुख भाई मांडवीया के आगमन पर स्वागत से सराबोर हो उठा। केंद्रीय मंत्री का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। स्वामीनारायण मंदिर में गुजराती समाज द्वारा उनका जोरदार अभिनंदन हुआ, जहाँ उन्होंने भगवान स्वामीनारायण का आशीर्वाद लिया और समाज को गुजराती भाषा में संबोधित भी किया।

इस अवसर पर झरिया विधायक रागिनी सिंह, बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो भी उपस्थित रहे। मीडिया से बातचीत में मंत्री मांडवीया ने कहा कि स्वामीनारायण भगवान की शिक्षा पद्धति जीवन को सही दिशा देने में सहायक है।

केंद्रीय मंत्री ने धनबाद में DGMS (Directorate General of Mines Safety) का निरीक्षण किया। इससे पहले रणधीर वर्मा चौक पर धनबाद विधायक राज सिन्हा की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....