धनबाद। आज दिनांक 11 सितंबर 2025 को जिले के टाउन हॉल में पीरियड फेस्ट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य था – माहवारी को लेकर जागरूकता फैलाना और समाज में फैली झिझक व मिथकों को तोड़ना। यह आयोजन गेल गैस लिमिटेड और सच्ची सहेली के संयुक्त प्रयास से किया गया।





कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने कहा –
“हमें माहवारी पर चुप्पी तोड़नी होगी। यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है, इसलिए खुली बातचीत ही एक स्वस्थ और मजबूत समाज बनाने का रास्ता है।”
जहां पहले लोग माहवारी जैसे विषय पर बात करने से कतराते थे, वहीं अब धनबाद की सड़कों पर ढोल-नगाड़ों की गूंज और नारों ने माहौल बदल दिया। छात्र-छात्राओं ने हाथों में तख्तियां लेकर नारे लगाए – “माहवारी शर्म की नहीं, गर्व की बात है।”
धनबाद की 16 सरकारी स्कूलों में पहले से ही प्रोजेक्ट नव चेतना के तहत माहवारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। यह गेल गैस लिमिटेड और सच्ची सहेली की सी.एस.आर पहल है। इस पहल का मकसद है न सिर्फ लड़कियों बल्कि लड़कों को भी इस संवेदनशील मुद्दे पर जागरूक करना।
माहवारी पर अब तक छुपकर बात होती थी, यहां तक कि सैनिटरी पैड्स तक छुपा कर रखे जाते थे। लेकिन इस कार्यक्रम में बच्चों ने पैड की आकृति वाले कार्ड बनाकर, ढोल की थाप पर नाचते-गाते धनबाद की गलियों में जागरूकता का संदेश फैलाया।