HomeधनबादDhanbadDhanbad: शिक्षकों का अनोखा विरोध: नंगे पांव पढ़ाकर जताया परियोजना निदेशक की...

Dhanbad: शिक्षकों का अनोखा विरोध: नंगे पांव पढ़ाकर जताया परियोजना निदेशक की अशिष्ट टिप्पणी पर आक्रोश, मुख्यमंत्री से संज्ञान की अपील

मिरर मीडिया, डिजिटल डेस्क : Dhanbad JHAROTEF (झारखंड ऑफिसर्स, टीचर्स एंड एम्प्लॉइज फेडरेशन) के आह्वान पर धनबाद जिले के शिक्षकों ने परियोजना निदेशक आदित्य रंजन द्वारा शिक्षकों के प्रति की गई अमर्यादित और अशिष्ट टिप्पणी के विरोध में अपने विद्यालय में नंगे पांव रहकर पठन-पाठन का कार्य किया।

विदित हो कि राज्य परियोजना निदेशक आदित्य रंजन ने प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा था कि “कोई भी शिक्षक यदि विद्यालय में चप्पल पहन कर आते हैं तो हम उसी चप्पल से उसको ऐसा मारेंगे कि वह पहनने लायक नहीं रहेगा।” राज्य के शिक्षकों में परियोजना निदेशक की इस अमर्यादित टिप्पणी को लेकर उबाल है और वे मुख्यमंत्री से इन्हें शिक्षा विभाग से हटाने की मांग कर रहे हैं।

इस विषय पर बात करते हुए JHAROTEF के जिलाध्यक्ष जय होरो ने कहा कि शिक्षक समाज का सबसे प्रतिष्ठित वर्ग होता है तथा शैक्षणिक कार्य को बेहतर बनाने के लिए हंटर और गाली गलौज नहीं बल्कि सम्मान और संसाधन चाहिए। एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा इस प्रकार के अशिष्ट बयान की उम्मीद नहीं की जा सकती, हम इसका घोर भर्तसना करते हैं। प्रांतीय महासचिव उज्ज्वल तिवारी ने कहा कि निदेशक महोदय की मंशा क्या है यह तो वही जानते हैं, परंतु उनकी भाषा से ऐसा प्रतीत होता है कि वे शिक्षकों को लेकर पूर्वाग्रह से ग्रसित हैं और यह मानकर चल रहे हैं कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए वे अकेले जिम्मेदार हैं।

जिला सचिव राकेश कुमार ने कहा कि शिक्षक राज्य सरकार द्वारा निर्धारित हर एक दिशा निर्देश का अनुपालन करने को तैयार हैं। यदि सरकार द्वारा कोई यूनिफॉर्म निर्धारित की जाती है तथा उसके अनुरूप संसाधन की व्यवस्था की जाती है तो कोई भी शिक्षक हवाई चप्पल पहनकर विद्यालय क्यों जाना चाहेगा। आज के सांकेतिक विरोध से हम सरकार को यह जताना चाहते हैं कि नंगे पांव रहकर पढ़ना तो संभव है, परंतु ऐसे अधिकारियों की अशिष्टता को बर्दाश्त करना संभव नहीं।

इस विरोध में ब्रजेश भट्ट, इकबाल, शिवेश झा, बृजभूषण पांडेय, लक्ष्मी नारायण, महेंद्र प्रताप, नागेश्वर प्रजापति, प्रमोद सिंह चौधरी, प्रवीण कुमारी, अर्पिता चटर्जी, संध्या रानी, जगजीत कौर, गौतम सहाय, सरोस हयात अली, कोसलेंद्र तिवारी, दीपक कुमार, विजय कुमार, प्रदीप समेत जिले के सभी शिक्षक संगठन शामिल हुए।

(रिपोर्ट, धनबाद संवाददाता:)

  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।
Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular

error: Content is protected !!