बिजनौर के हनुमान मंदिर में अनोखा दृश्य, 48 घंटे से मूर्ति की परिक्रमा करता दिखा कुत्ता

KK Sagar
2 Min Read

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक हैरान करने वाला और चर्चा में बना हुआ मामला सामने आया है। यहां एक प्राचीन हनुमान मंदिर में एक कुत्ता बीते 48 घंटे से लगातार बजरंगबली की मूर्ति की परिक्रमा करता नजर आ रहा है। यह दृश्य देखकर मंदिर आने वाले श्रद्धालु और गांव के लोग आश्चर्यचकित हैं।

यह मामला बिजनौर की नगीना तहसील के नंदपुर गांव स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर का है। ग्रामीणों के मुताबिक, सोमवार सुबह करीब 4 बजे से एक कुत्ता मंदिर परिसर में मौजूद हनुमान जी की मूर्ति के चारों ओर लगातार चक्कर लगाता दिखाई दे रहा है। खास बात यह है कि कुत्ता न तो थकता नजर आ रहा है और न ही उसने अब तक मंदिर परिसर छोड़ा है।

ग्रामीणों का कहना है कि कुत्ता शांत है और किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा रहा। मंदिर में आने वाले श्रद्धालु इस दृश्य को आस्था और भक्ति से जोड़कर देख रहे हैं। वहीं, कुछ लोग इसे ईश्वर की कृपा और संकेत मान रहे हैं, तो कुछ इसे एक प्राकृतिक व्यवहार बता रहे हैं।

इस अनोखे दृश्य की चर्चा पूरे इलाके में फैल चुकी है और लोग मंदिर पहुंचकर इस कुत्ते को देखने आ रहे हैं। फिलहाल यह घटना आस्था, रहस्य और चर्चा का विषय बनी हुई है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....