मिरर मीडिया : यूपी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आज लखनऊ में ऐलान किया है कि, यूपी में सरकार बनने के 24 घंटे के अंदर ही हर आदमी को घरेलू उपयोग के लिए 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगीl
आपको बता दें कि, यूपी में संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट आप कल ही जारी कर चुकी हैl सिसोदिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश में महंगे बिजली के बिलों से मुक्ति दिलाने के संबंध में एक महत्वपूर्ण घोषणाl आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के 24 घंटे के अंदर हर आदमी को घरेलू उपयोग के लिए 300 यूनिट तक बिजली फ्री मिलेगीl प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 100 संभावित उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया हैl
मनीष सिसोदिया ने कहा कि, उत्तर प्रदेश में लोगों को महंगी बिजली से मुक्ति दी जाएगीl 2015 से पहले दिल्ली के लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ता था। दिल्ली सरकार की मेहनत से यह नज़ारा बदला है और अब लोगों को 24 घंटे बिजली मिल रही है।
गौरतलब है कि, यूपी के अलावा अरविंद केजरीवाल ने चुनावी राज्यों में बिजली फ्री देने का वादा किया हैl इनमें पंजाब, यूपी, गोवा, गुजरात, उत्तराखंड शामिल हैंl AAP ने उत्तर प्रदेश से पहले पंजाब और गोवा में भी सरकार बनने पर फ्री बिजली देने की घोषणा की है। AAP की दिल्ली में सरकार है और दिल्ली में घरेलू उपभोक्ताओं को 200 यूनिट फ्री बिजली दी जा रही हैl

