डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार को ढही तीन मंजिला इमारत के मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए बचाव कार्य लगातार 17 घंटे से जारी है। मलबे के नीचे फंसे लोगों की तलाश में पुलिस ने खोजी कुत्तों को भी लगाया है। तड़के चार बजे मलबे में दबे एक ट्रक को काटकर बाहर निकाला गया। फिलहाल अभी तक मृतकों की संख्या में कोई वृद्धि नहीं हुई है।
40 से अधिक लोग थे इमारत में मौजूद, 8 की मौत, 28 घायल
शनिवार को दोपहर में ट्रांसपोर्ट नगर स्थित तीन मंजिला कॉम्प्लेक्स अचानक ढह गया। इस कॉम्प्लेक्स में दवा, मोबिल ऑयल समेत चार गोदाम थे। जब इमारत गिरी, तब वहां 40 से अधिक लोग काम कर रहे थे। मलबे में दबने से अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 28 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनका इलाज चल रहा है।
एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और दमकल टीमें कर रहीं हैं राहत कार्य
घटना के तुरंत बाद पुलिस प्रशासन के साथ-साथ राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), और दमकल विभाग की टीमों ने युद्घ स्तर पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। 17 घंटे से मलबा हटाने का काम जारी है, जिसमें तेजी लाने के लिए हाइड्रा मशीनों का भी उपयोग किया जा रहा है। मलबे में फंसे लोगों की पहचान के लिए डॉग स्क्वाड की भी मदद ली जा रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई और व्यक्ति मलबे के नीचे दबा न हो।
पीड़ित परिवारों की बेबसी
इधर,लोकबंधु अस्पताल में भर्ती मजदूर शेर बहादुर अपने भाई जगरूप सिंह के बारे में जानकारी पाने के लिए डॉक्टरों और पुलिसकर्मियों से गुहार लगा रहे हैं। शेर बहादुर ने बताया कि वह पिछले कई सालों से दवा कंपनी में काम कर रहे हैं, जबकि उनका भाई जगरूप सिंह कुछ महीने पहले ही काम पर लगा था। घटना के समय जगरूप दूसरे मंजिल पर था और शेर बहादुर भूतल पर। देर रात तक जगरूप का कोई पता नहीं चल पाया था, जिससे परिवार की चिंता और बढ़ गई है।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।